शराब के नशे में पत्नी की हत्या, शराब पीकर पहुंचा घर पत्नी ने झगड़ा किया तो पीट-पीटकर मार डाला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब के नशे में धुत एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पति काम के बाद शराब पीकर घर लौटा था। घर पहुंचते ही शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौत हो गई। मामला सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम पंचवटी निवासी विजय सिंह मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है कि 20 जून को विजय दूसरे के घर छप्पर मरम्मत करने गया था। इसी दौरान दोस्तों से उसका विवाद हो गया। विजय रात को शराब पीकर घर पहुंचा। पति को नशे की हालत में देख पत्नी बिन्दु (30 वर्ष) विवाद करने लगी। जिससे विजय नाराज हो गया और पत्नी से मारपीट कर दिया। मारपीट से बिन्दु गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद पति डर गया और कुछ देर बाद घर के फरार हो गया। मारपीट की जानकारी लगने पर मृतका का ससुर सुखलाल सुबह घर पहुंचा तो देखा बहू मृत हालत में पड़ी हुई थी। सुखलाल सिंह ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

ट्रिपल मर्डर से दहला छत्तीसगढ़: 2 साल की बच्ची समेत पति-पत्नी की हत्या, एक ही कमरे में मिले तीनों के शव

Related Articles

Back to top button