युवक की हत्या कर शव जलाया, बदबू आने पर हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जंगल में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर पहचान छुपाने शव जला दिया गया होगा, हालांकि शव पूरी तरह से नहीं जल पाया है। मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार के जंगल में शारदा मंदिर के आगे बाइपास रोड में एक 35-40 साल के युवक की अधजली लाश मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का चेहरा जला हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा करते मृतक के शरीर पर लाल व काले रंग की चेक शर्ट व नीले रंगा लोवर बरामद किया है। मृतक के पास से सिरगिट्टी पुलिस को कोई भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

शव को बोरे में भरकर फेंका

आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसकी पहचान को छुपाने के लिए पहले तो जलाने का प्रयास किया। जलाने में सफल न होने पर आरोपियों ने अद्धजले शव को एक बोरे में भर कर जंगल में फेंक दिया था। जंगल में पुलिस व आम लोगो की ज्यादा चहल कदमी न होने की वजह से तेज बदबू आने पर घटना का पता चला। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

फिलहाल मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस के गुम इंसान व इंटरनेट मीडिया का सहारा ले रही है। वहीं आसपास के थाना क्षेत्रों में लाश की फोटो सर्कुलेट कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

युवक की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियार से काट दिया गला, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button