पत्नी की हत्या कर शव दफना दिया, दो महीने पहले हुई थी शादी, पिता सहित 6 बेटे हिरासत में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बेमेतरा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव 2 फीट गड्ढे में गाड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद पति फरार हो गया। पूरा मामला परपोडी थाना क्षेत्र का है।

फरवरी में हुआ था विवाह

जानकारी के अनुसार परपोडी थाना क्षेत्र के ग्राम लुकमें में एक नवविवाहिता का शव घर के पास बाड़ी में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतिका का नाम रेशमी वर्मा (22) बताया जा रहा है, जिसका मायका कुल्लू गांव में है। वहीं पति का नाम ओमप्रकाश वर्मा है। दोनों का विवाह फरवरी 2024 को हुआ था।

थाने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्टपति ने पत्नी को मारकर बाड़ी में गाड़ा

मृतिका की सास बीरन बाई ने बताया कि वह शनिवार को किसी काम से धमधा के अछोटी गांव गई थी। सोमवार को जब वह घर लौटी तो बड़े बेटा रमाकांत की पत्नी करुणा ने बताया कि आपके बेटे-बहू ओमप्रकाश और रेशमी बिना बताए कहीं चले गए हैं। इसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोगों ने इसकी सूचना थाने में देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

गड्ढे में मिली नवविवाहिता की लाश

गुरूवार सुबह मृतिका की सास बाड़ी में राख फेंकने निकली थी, तभी उसे बदबू आई है। पास के गड्ढे को खोदा गया तो वहां बहू की लाश मिली। इसकी सूचना पुलिस और मायके पक्ष को दी गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जिसने हत्या की वे 7 भाई हैं, आरोपी तीसरे नंबर का है। पुलिस अभी 6 बेटे और पिता को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

फंदे पर लटके मिली नवविवाहिता का शव, 8 महीने पहले हुई थी शादी, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

 

Related Articles

Back to top button