कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ड्रोन तकनीक से नैनो डीएपी छिड़काव का लिया जायजा, डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण भी किया
ड्रोन से नैनो डीएपी छिड़काव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने तथा नवीन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आरंग तहसील के ग्राम लखौली में ड्रोन तकनीक के माध्यम से किए जा रहे नैनो डीएपी छिड़काव का जायजा लिया।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनो डीएपी का छिड़काव न केवल श्रम और समय की बचत करता है, बल्कि फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में भी सहायक है।
जिले में नैनो डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को समय पर खाद का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा, रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे सहित कृषि विभाग एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण
रायपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया जा रहा है है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सर्वे को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने ग्राम सेरीखेड़ी और मंदिर हसौद तहसील में खेतों का निरीक्षण किया और सर्वे की प्रगति जानी।
इसके अलावा, कलेक्टर ने ग्राम लखौली (तहसील आरंग) में भी डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने ड्रोन तकनीक से नैनो डीएपी छिड़काव की प्रक्रिया का निरीक्षण कर इसे किसानों के लिए लाभकारी बताया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे किसानों की स्थिति जानने एवं सटीक आंकड़े एकत्र करने में महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा, एसडीएम रायपुर नंदकुमार चौबे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ग्राम कनकी (खरोरा तहसील) तथा दोंदेखुर्द, धरसींवा में भी पहुँचकर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर नम्रता जैन आईएएस ने ग्राम छांटा, गोबरा नवापारा में डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए |
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd