नवापारा पट्टा मामला : पीड़ित नगरवासी पहुंचे विधायक कार्यालय, और फिर ….. पढिए पूरी खबर
विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी है चेतावनी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- भू स्वामी हक या पट्टा नहीं मिलने से नाराज नवापारा नगर के वार्ड क्र. 16 एवं 17 के लोग शुक्रवार को विधायक कार्यालय पहुंचे। यहां विधायक धनेंद्र साहू को पट्टा देने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है। वार्डवासियों का कहना है कि हम लगभग 207 परिवार 45 वर्षों से रह रहे, लेकिन हमें अभी तक भू-स्वामी हक या पट्टा नहीं मिला है। हमें पट्टा प्रदान किया जाए।
शुक्रवार को आवेदन सौंपने वालों में राजिम बाई साहू, रमेश कंसारी, जनक साहू, चरण साहू, रामेश्वर देवांगन, गंगू यादव ने बताया कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव के समय वर्तमान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी जो की इसी वार्ड के पार्षद भी है उन्होंने कहा था मुझे वोट दो यदि हमारी सरकार आती है तो आप सभी को पट्टा दिलाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया हम विधायक से बात करने आए थे परंतु विधायक ने हमसे बात न कर नगर पालिका अध्यक्ष को आगे कर दिया जिससे हमें बहुत निराशा हुई।
ट्रस्ट की है जमीन
नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी का कहना है कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। न ही कोई वादा किया था । मैंने एक सार्थक प्रयास की बात कही थी । उन्होंने बताया कि यह जमीन एक ट्रस्ट की है। उस पर पट्टा प्रदान किया जाना संभव नहीं है, लेकिन वार्डवासियों की मांग को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात कर समस्याओ के निराकरण हेतु उचित पहल किया जाएगा। इसके लिए वार्ड वासियों से समय मांगा गया है ।
इस दौरान चतुर जगत , जीत सिंग, सौरभ शर्मा , राजा चावला , रामा यादव , रामरतन निषाद , फागु राम देवांगन कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी है चेतावनी
नवापारा ब्रेकिंग: नगरवासियों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, जानिए पूरा मामला,देखिए वीडियो