नम आंखों से विसर्जित हो रही मां दुर्गा की प्रतिमाएं, दिखा आस्था का अनोखा दृश्य , देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- अष्टमी हवन पूजन पश्चात नवमी तिथि को जंवारा एवं माता दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है । माता के विसर्जन के लिए भक्तों की भारी भीड़ शीतला तालाब मे उमड़ पड़ी। भक्तों ने नवरात्रि नवमी के मौके पर नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को विदा किया। नवरात्र के आठ दिनों के अनुष्ठान के बाद सोमवार को जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थी। श्रद्धालुओं ने माता को विदा कर सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना की।

नगर के शीतला तालाब जाने वाले मार्ग में देवी भक्त एवं नगरवासी मार्ग के दोनों किनारे खड़े होकर जंवारा एवं प्रतिमाओं को देखकर जयकारा लगाते रहे। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों के पंडालों में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं और जंवारा लेकर समिति वाले कतार बद्ध विसर्जन करते रहे।

माता के सेवा एवं जसगीत गाते, ढोल-मजीरों के साथ एक तरफ जहां बाना लिए भक्त झूम रहे थे, तो दूसरी ओर कामना पूर्ति के लिए सिर पर जंवारा लिए युवक युवतियों-महिलाओं की टोली कतारबद्ध होकर चल रही थी।

कई युवतियां एवं महिलाएं ऐसी भी थी, जो जँवारा के रास्ते जमीन पर लेटकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे थे। जंवारा और कलश लिए युवकों और महिलाओं की टोली इनके ऊपर से पार होकर जा रही थी।मान्यता है कि ऐसा करने से माता सभी शारीरिक कष्टो को हर लेती है । 

विसर्जन करने देवी भक्त पहुंचे शीतला तालाब

दुर्गा पंडालों से निकलने वाले माता की प्रतिमाओं को ट्रेक्टर, मेटाडोर अन्य वाहन में सवार कर नन्हें बच्चे, मुहल्ले की महिलाएं, देवी मां के भक्त और गालों में बाना लिए व्रती झूमते हुए चल रहे थे। तालाब के जिस घाट में विसर्जित करने की परंपरा रही है, उसी के अनुरूप एक-एक कर प्रतिमाओं तथा जंवारा को विसर्जन किया जा रहा था। शीतला तालाब मार्ग पर कई जगह ठंडा पेय और शुद्ध पानी का इंतजाम माता के भक्तों ने कर रखा था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवानों की विशेष ड्यूटी तालाब मार्ग पर लगाई गई थी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

देखिए वीडियो :- 

नगर के विभिन्न स्थानों मे विराजित माँ दुर्गा

माँ मातंगी दुर्गोत्सव समिति केंवट पारा
श्री बाल आनंद परिवार दुर्गोत्सव समिति
सोमवारी बाजार
सोमवारी बाजार
मारुति मंदिर
श्री राम जानकी दुर्गोत्सव समिति
माँ दन्तेश्वरी दुर्गोत्सव समिति
जय माँ शारदा दुर्गोत्सव समिति
नवयुग शीतलापारा दुर्गोत्शव समिति

देखिए वीडियो :-

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

नवापारा में होगा भव्य आतिशबाजी के साथ 51 फिट रावण का दहन, इस कलामंच की होगी प्रस्तुति, समिति जुटी तैयारी में

Related Articles

Back to top button