नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति-सास गिरफ्तार, ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता ने अपने पति को शराब पीने से मना की थी। जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पुलिस थाने पहुंचकर मौत की झूठी कहानी बताई। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को बलरामपुर के जवाहरनगर निवासी संजय अगरिया (29) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी दीपा अगरिया (28) घर में अचानक बेहोश होकर गिर गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर लाया गया था। डॉक्टर ने जांच कर उसकी मृत्यु हो जाना बताया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा
प्रकरण में मृतिका के नवविवाहिता होने के कारण जांच एसडीओपी बलरामपुर के द्वारा की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपा अगरिया की मौत गला दबाने के कारण होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामले में संजय अगरिया को हिरातस में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, उसे उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोनों का विवाह 4 वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों की कोई संतान नहीं है। दीपा अगरिया उसे शराब पीने से मना करती थी एवं इसे लेकर उनके बीच हमेशा विवाद होता था।
घटना दिवस 17 फरवरी को भी शराब पीकर घर आने को लेकर दीपा अगरिया से उसका विवाद हुआ। विवाद के बाद आरोपी संजय अगरिया ने दीपा अगरिया का गला दबा दिया। इस दौरान राजकुमारी अगरिया भी मौके पर भी। गला दबाने से दीपा अगरिया की मौत हो गई, तो पति दीपा अगरिया को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा और उसे बेहोश होकर गिरना बताया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK