किराए के मकान में मिली नर्स की लाश, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– किराए के मकान में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवती एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

निजी अस्पताल में नर्स थी

जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के कुरदुर निवासी प्रिया मरकाम (22) बिलासपुर के गंगा नगर में किराए के मकान में रहती थी। प्रिया एक निजी अस्पताल में नर्स थी। बताया जा रहा है कि सोमवार रात वह काम से लौटने के बाद अपने कमरे में थी। मंगलवार सुबह वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई। इस बीच मकान मालिक ने सोचा कि वह कमरे में सो रही होगी। लेकिन, दोपहर तक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

बेड पर पड़ा था युवती का शव

मकान मालिक ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों और पुलिस को दी। खबर मिलते ही परिजन बिलासपुर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा खोला। कमरे के अंदर लड़की का शव बिस्तर पर पड़ा था। लड़की की नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई होगी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के पीछे की असली वजह का पता चलेगा। परिजनों का बयान लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

सगाई से एक दिन पहले युवती ने की सुसाइड, 9 मई को होनी थी शादी, सदमे में परिजन

Related Articles

Back to top button