दिनदहाड़े एक लाख रूपये की लूट, गरियाबंद पुलिस की सक्रियता से आरोपी एक घण्टे के अंदर गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ अन्य जिले में चोरी के दो और एनडीपीएस का एक अपराध पहले ही पंजीबद्ध

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस की सक्रियता से लूट का आरोपी एक घण्टे के अंदर पकड़ा गया। आरोपी बैंक से पैसा लेकर जा रहे व्यक्ति से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख रूपय लूट कर फरार हो गया था। आरोपी आदतन अपराधी है। मामला गरियाबंद कोतवाली थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार 04.04.2025 को रूपसिंह नेताम हरदी (कासरबाय) निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला सहकारी बैंक गरियाबंद से वह एक लाख रूपये नगद निकाल कर अपने सायकल के हैण्डल में थैला के अंदर पैसा रख कर अपने घर जा रहा था। वह छिन्द तालाब के पास पहुंचा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति सायकल को गलत तरिके से रोकते हुए गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए सायकल के हैण्डल में रखे एक लाख रूप को लूट कर ले गया है। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लूट के आरोपी की पतासाजी हेतु आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय कर अज्ञात आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। जिसके बाद थाना गरियाबंद के आस-पास के थानों के द्वारा अपने-अपने थानों से पुलिस टीम भेज कर बताये गये हुलिये के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई।

घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी

पतासाजी के सौरान आरोपी को मालगांव पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ में उसने अपना नाम संजय गौरिया पिता रासिद गौरिया उम्र 25 साल आदर्शनगर कबीरधाम का रहने वाला बताया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर 309(4),126(2),296,351(2), भारतीय न्याय सहिंता के अहत अपराध पंजीबद्ध  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्रवाही में थाना गरियाबंद एवं थाना पाण्डुका पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि लूट का यह आरोपी संजय गौरिया आदतन अपराधी है। इसके विरूद्ध पूर्व में जिला धमतरी एवं बालोद में चोरी के दो प्रकरण और जिला बेमेतरा में एनडीपीएस एक्ट के एक तहत मामला दर्ज है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग : महुआ बीनने गए दो लोगों पर जंगली सुअर ने किया हमला, एक की मौत

Related Articles

Back to top button