APK File भेजकर मोबाइल किया हैक, फिर निकाल लिए डेढ़ लाख रुपए, दो अंतरराज्यीय हैकर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– साइबर ठगी करने वाले ठग के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब वे एंड्रॉयड पैकेज फाइल (Apk File) के जरिए मोबाइल फोन हैक कर खाते से पैसे निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गरियाबंद ज़िले से आया है, जहां ठगों ने Apk File भेजकर पहले मोबाइल हैक किया फिर खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर दो अंतरराज्यीय हैकरों को गिरफ्तार किया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, प्रार्थी ने साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने प्रार्थी से ऑनलाइन ठगी के संबंध में पूछताछ की, जिसमें प्रार्थी ने बताया कि किसी अज्ञात आरोपी ने उसके मोबाइल नंबर पर एक Apk File भेजी थी। जिसे खोलने के लिए उसने क्लिक किया। क्लिक करते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और आरोपी ने फोन-पे के जरिए उससे 1 लाख 42 हजार 239 रुपये की ठगी कर ली।

ठगी के पैसे से खरीदे इलेक्ट्रॉनिक सामान

प्रार्थी को जब इसकी जानकारी हुई, तो वह तुरंत साइबर सेल पहुंची, जहां उसके मोबाइल से Apk File डिलीट करके उसका फ़ोन सुरक्षित किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी के मोबाइल से ट्रांसफर हुए पैसे निकालने वाले व्यक्ति ने किसी ऑनलाइन शॉपिंग एप के जरिए गिफ्ट वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात खरीदारों पर नजर रखना शुरू कर दिया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की।

उत्तराखंड से गिरफ्तार हुए दो आरोपी

साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उत्तराखंड के लिए रवाना हुई। जहां दो आरोपियों अमन कुमार मीणा और अमित कुमार मीणा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) 66(m) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो ठगी के पैसों से खरीदे थे। आरोपीयों की पतासाजी और गिरफ़्तारी में थाना राजिम, पाण्डुका व साइबर सेल की विशेष भूमिका रही।

पुलिस ने किया सतर्क

गरियाबंद पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए अपील किया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें, न ही कोई APK फाइल या अन्य ऐप इंस्टॉल करें। इसे रोकने के लिए आम जनता में जागरूकता फैलाएं। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराएं। बता दे कि इसी तरह का एक kisan.apk फ़ाइल क्षेत्र में काफी वायरल हो रहा है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

छत्तीसगढ़ से विदेशी नागरिकों से साइबर ठगी, 2 युवतियों समेत 9 आरोपी गिरफ्तार, अवैध कॉल सेंटर से करते थे साइबर ठगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button