अंचल के चिकित्सकों द्वारा डॉक्टर्स डे पर आयोजन ,श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति करेगी सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर मे 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर अंचल के चिकित्सकों के द्वारा डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।कार्यक्रम का आयोजन नवापारा में सामुदायिक भवन नेहरू गार्डन के पास होगा । जिसमे नगर के सभी डॉक्टर्स  उपस्थित होंगे । इस अवसर पर नगर की सुप्रसिद्ध धार्मिक,सामाजिक एवं जनकल्याण कारी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति एवं  सालासर हनुमान चालीसा समिति डॉक्टर्स का सम्मान करने जा रही है ।

सालासर समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं अध्यक्ष धरम साहू ने कहा कि आज धरती पर भगवान के रूप में डॉक्टर लाखो जिंदगियों को बचाने का प्रयास कर रहे है इसलिए समिति ने सभी डॉक्टर्स का सम्मान करने का विचार किया है। कार्यक्रम नवापारा के नेहरू गार्डन सामुदायिक भवन मे  दोपहर 2. 30 बजे संपन्न होगा ।

कार्यक्रम में डॉक्टर बलजीत सिंह ,डॉक्टर कौर ,डॉक्टर एके हुमने एवं डॉक्टर हुमने ,डॉक्टर हीरोंदिया ,डॉक्टर गोपाल केला ,डॉ राजेंद्र गदिया ,डॉक्टर तेजेंद्र साहू ,डॉक्टर सौरभ भांगे ,डॉ कुणाल पाल ,डॉ टी एन रमेश ,डॉ अनुज जैन ,डॉक्टर जीवनजोत सिंह ,डॉक्टर आयुष शर्मा ,डॉ रामचंद्र मैहर ,डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ,डॉ गोपेशवरी साहू ,डॉ विजय शर्मा ,डॉक्टर अंजनी जैन,डॉ कविता लाल ,डॉ पुनीत गोस्वामी ,डॉक्टर सियाराम तारक ,डॉक्टर डाली साहू ,डॉक्टर निधि जैन ,डॉ एस डागा एवं डॉक्टर गायत्री डागा ,डॉ भावना साहू डॉक्टर रेशमा साहू ,डॉक्टर फूल जी साहू ,डॉ प्रकाश गुप्ता ,डॉ उमा गुप्ता ,डॉ आशीष यदु ,डॉक्टर शैलेंद्र साहू एवं अंचल के चिकित्सको की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। उक्त जानकारी संयोजक डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ने दी है।

 

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन