नशे के खिलाफ निजात अभियान : नवापारा पुलिस ने दुर्गा पंडालों और सामूहिक कार्यक्रम में लोगों को किया जागरूक
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले के एसएसपी डॉ संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में नशे के विरूद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के राजपत्रित अधिकारियों के सुपरविजन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अपने अपने क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही के साथ नशे विरुद्ध जन-जागरूकता किया जा रहा है। नशे से निजात पाने के उपाय बताए जा रहे हैं।
इसी क्रम में गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी जितेंद्र एैसय्या के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत दुर्गा पंडालों और सामूहिक कार्यक्रम में नशे से निजात के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुये इस अभियान में शामिल होकर समाज को नशामुक्त बनाने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये अपील की गई।
नशे को कहें – ना
उन्होंने कहा की नशा करना अच्छी बात नहीं है जिससे शरीर का नुकसान हो, नशे से सभी को निजात पाना है अगर जिंदगी में खुशियां चाहिए तो नशे को ना कहना है और जिंदगी को हां कहना है। इसके अलावा लोगों को साइबर जागरूकता अभियान के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। लोगों को ऑनलाइन खरीदारी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी, फर्जी कस्टमर केयर, टोल फ्री नबर तथा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप आदि से होने वाले साइबर फ्रॉड संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया गया।
इस दौरान मध्यप्रदेश भोपाल की सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री लक्ष्मी दुबे द्वारा भी हाईस्कूल मैदान में चल रहे कार्यक्रम में रायपुर पुलिस के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। इस अवसर पर पुलिस थाना गोबरा नवापारा से कुलेश्वर नागारची, खिलेंद्र पाटिल, रोहित ध्रुव समेत अन्य पुलिस की टीम मौजूद रही।
बता दे कि रायपुर पुलिस के निजात अभियान के प्रचार प्रसार एवं काउंसलिंग से प्रभावित होकर दर्जनों लोग नशे की लत से मुक्त हुए हैं। सैकड़ो लोग नशा छोड चुके है या नशा छोड़ने के समीप हैं और उनके जीवन को नई दिशा मिल रही है। पुलिस द्वारा इनके पुनर्वास में भी हर संभव मदद की जा रही है। ऐसे व्यक्ति दूसरे लोगों के लिए भी उदाहरण बन रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
200 पौवा शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, नवापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई