छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट :प्रशासन ने दर्ज कराया एफआईआर, 4 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- ओडिशा से लौट रहे तीर्थयात्रियों से कटक जिले में मंगोली के पास बैरियर में अवैध वसूली तथा मारपीट की शिकायत मिलते ही सक्ती जिला प्रशासन ने ओडिशा प्रशासन से संपर्क किया। सक्ती के अधिकारियों ने ओडिशा के अधिकारियों से कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्जकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

इसके बाद कटक जिले के अतरगढ़ थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही अवैध नाके को सील कर बैरियर को तोड़ दिया गया है। अरुण साव ने मामले को लेकर ट्विटर पर इस घटना कि निंदा की । स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों को न्याय मिले उनके आने की व्यवस्था और नुकसान की भरपाई की मांग की थी ।बता दे कि मल्दा छत्तीसगढ़ की श्री कृष्णलीला मंडली के सदस्य रामेश्वरम यात्रा के लिए निकले थे। भुवनेश्वर के नंदन कानन घूमने के बाद संबलपुर के रास्ते यह घर के लिए निकले। कटक जिले में मंगोली के पास महानदी टोल में इनसे अवैध वसूली हुई और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। इसकी सूचना मिलते ही सक्ती जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ओडिशा पुलिस के साथ संपर्क किया।

Related Articles

Back to top button