वृक्षारोपण से आने वाले पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित होता है: महेश यादव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं गायत्री शक्तिपीठ राजिम के मार्गदर्शन में जिला गरियाबंद के अंतर्गत प्रत्येक गांव में 20 जुलाई से रक्षाबंधन तक कम से कम 5 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। इसी कड़ी में 20 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला देवार पारा राजिम के परिसर में 8 वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि ये ऑक्सीजन छोड़ते है और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते है। वृक्षारोपण प्रदूषण को कम करने में मदद करता है। जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित होता है। नगर पंचायत राजिम के उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर ने कहा संसार में गुरु का दर्जा भगवान से भी बढ़कर है और हमारे प्रथम गुरु मां है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाना चाहिए।
इकाई प्रमुख रामकुमार साहू ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ राजिम के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गृह भण्डार निगम चंदूलाल साहू के भगीरथ प्रयास से पेड़ की व्यवस्था कराया गया है जिसे इकाई के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में वितरण कर वृक्षारोपण किया गया। जिन गांवो में नहीं किया गया, वहां जाकर वृक्षारोपण किया जाएगा।
पेड़ जरूर लगाना चाहिए
गायत्री शक्तिपीठ राजिम के ट्रस्टी संतोष कुमार साहू ने कहा कि पेड़ो से हमे शुद्ध हवा के साथ साथ सभी प्रकार के फल,फूल औषधि एवं लकड़ियां भी मिलती है। घर के आसपास वृक्षारोपण करने से गर्मी से निजात मिलेगी। हर व्यक्ति को अपने जन्म दिन, विवाह दिवस एवं पर्वों त्योहारों को यादगार बनाने के लिए पेड़ जरूर लगाना चाहिए।विद्यालय के प्रधान पाठक लक्षेंद्र कुमार साहू ने सभी अतिथियों का आभार जताया एवं भविष्य में भी सहयोग हेतु निवेदन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भागवत साहू किसान समिति अध्यक्ष, रामनारायण साहू अधिवक्ता, पवन सोनी रामजीवन साहू, संतराम ध्रुव, राजेंद्र पाड़े शिक्षक, श्यामलाल निर्मलकर, प्रेम लाल बघेल अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ताम्रध्वज कंवर शिक्षक, हिमांशु साहू, संतोष कुमार अडील, प्रहलाद नगरची कोटवार एवं जिनेन्द्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR