छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल : प्री बी.एड. और प्री डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 22 मई को, इन बातों का रखे ध्यान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा प्री.बी.एड. (B.Ed-25) और प्री.डी.एल.एड. (D.El.Ed-25) प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 22 मई 2025 (गुरुवार) को किया जाएगा। प्री बी.एड. परीक्षा पूर्वान्ह और प्री डी.एल.एड. परीक्षा अपरान्ह में होगी।

अभ्यर्थी व्यापम की नई वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के यूआरएल के माध्यम से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट लिया जा सकता है।

परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि मूल पहचान पत्र के सत्यापन के बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा सके। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या स्कूल/कॉलेज का फोटोयुक्त परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी। बिना मूल पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र से संबंधित किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

नगर सेना भर्ती परीक्षा की तिथि निर्धारित, इस दिन होगा आयोजित, 30 मई तक कर सकते है आवेदन

Related Articles

Back to top button