कलेक्टर ने राजिम मेला आयोजन के संबंध में होने वाले बैठक की तैयारियों का लिया जायजा, यहाँ आयोजित की जाएगी बैठक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :-धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में 03 फरवरी 2024 को राजिम के प्रेमरतन पैलेस में दोपहर 03 बजे राजिम मेला आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राजिम मेला स्थानीय समिति के सदस्यों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंदिर के ट्रस्टी एवं पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज राजिम पहुंचकर बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही बैठक आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नवीन मेला ग्राउंड में पहुंचकर मेला के विकास के लिए जारी कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रगतिरत कार्यो का अवलोकन कर निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक मे गरियाबंद जिले के अधिकारियों सहित रायपुर, धमतरी एवं महासमुंद जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल होंगे। उक्त बैठक में राजिम मेला से संबंधित तैयारियों के संबंध में चर्चा की जायेगी। इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम राजिम धनंजय नेताम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

राजिम कुंभ की तैयारी को लेकर धर्मस्व मंत्री लेंगे बैठक, इस दिन पहुंचेंगे राजिम

Related Articles

Back to top button