पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्यों को मिला आधुनिक प्रबंधन का प्रशिक्षण, आईआईएम रायपुर में हुआ आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर में 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक समग्र शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्यों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रबंधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय “एंपावरिंग स्कूल लीडर्स: ड्राइविंग चेंज थ्रू इनोवेशन, इंक्लूजन एंड इनसाइट” रखा गया था।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संजीव पाराशर एवं प्रोफेसर रितु गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय नेतृत्व को नवाचार, समावेशी दृष्टिकोण और मूल्य आधारित सोच के माध्यम से सशक्त बनाना था, ताकि विद्यालयों को केवल प्रशासनिक इकाई नहीं बल्कि सीखने वाले संगठनों के रूप में विकसित किया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक शिक्षण पद्धतियां, समावेशी शिक्षा, आईसीटी एवं एआई का शैक्षिक उपयोग, वित्तीय प्रबंधन, टीम निर्माण, परिवर्तन प्रबंधन, काउंसलिंग कौशल, विद्यार्थी व्यवहार, संघर्ष समाधान एवं कार्य योजना निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत सत्र आयोजित किए गए।
नवापारा पीएम श्री प्राचार्य हुई शामिल
कार्यक्रम में भाग लेकर फाखरा खानम दानी, प्राचार्य पीएम श्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा ने बताया कि यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके लिए केवल व्यावसायिक प्रशिक्षण नहीं बल्कि एक गहरा आत्म-परिवर्तनकारी अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से यह समझने में सहायता मिली कि विद्यालय नेतृत्व केवल प्रशासनिक नियंत्रण का विषय नहीं है, बल्कि यह संवेदनशीलता, सहयोग और नैतिक उत्तरदायित्व का समन्वय भी है। उन्होंने विशेष रूप से समावेशी शिक्षा, टीम निर्माण और विद्यार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण को अत्यंत उपयोगी बताया।
फाखरा खानम दानी ने आगे कहा कि वे अपने विद्यालय में सहयोगात्मक कार्य संस्कृति, सकारात्मक अनुशासन तथा शिक्षक नेतृत्व विकास की प्रक्रियाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करेंगी। अंत में उन्होंने आईआईएम रायपुर, समग्र शिक्षा विभाग एवं सभी प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रदेश के पदोन्नत प्राध्यापकों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी, इस तिथि तक कर सकते है आपत्ति











