जुआ सट्टा पर कार्यवाही :अभनपुर ,नवापारा सहित इन क्षेत्रों में सट्टा संचालित करते आधा दर्जन सटोरिये गिरफ्तार
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण अंकुश लगाने के उद्देसय से जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित किया गया है । सभी पुलिस अधीक्षक (छ.ग.) को जुआ सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों पर इस अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है। शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 24.06.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर अलग – अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा/ऑन लाईन सट्टा संचालित करते कुल 06 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया । उनके पास से नगदी रकम 7,100/- रूपये, 03 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों को जेल भेजा गया।
इन थाना क्षेत्रों मे इन पर हुई कार्यवाही
कृष्णा योगी पिता लवकुश योगी उम्र 22 साल निवासी शुक्रवारी बाजार शिव मंदिर के पीछे गुढ़ियारी रायपुर, गिरी महानंद पिता नीरन महानंद उम्र 35 साल निवासी मारवाड़ी शमशान घाट के पास कोतवाली रायपुर,मयंक जिज्ञासी पिता श्रीराम जिज्ञासी उम्र 23 साल निवासी रवि भवन गोलबाजार रायपुर,मनोज यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी महारानी लक्ष्मी बाई चौक अभनपुर रायपुर,कुलेश्वर साहू पिता मस्त राम साहू उम्र 31 साल निवासी खोलीपारा गोबरा नवापारा रायपुर, गजेन्द्र सेन पिता स्व. रामअवतार सेन उम्र 33 साल निवासी खरोरा रायपुर।
M&S jo frud company hai usko bhi pakdo sir jo duble paisa de raha hai aur abhi lutne wala hai
I couldn’t refrain from commenting. Exceptionally well written!
Thank you for visiting my portal and for your comment
I needed to thank you for this very good read!!
I certainly enjoyed every bit of it. I’ve got you book-marked to check out new things
you post…