शिक्षक एल.बी.संवर्ग के लिए क्रमोन्नत वेतनमान देने जनरल आदेश जारी करे शासन

शासन से संवाद कर आदेश जारी कराने टीचर्स एसोसिएशन करेगा पहल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने सोना साहू के पक्ष में हुए उच्च न्यायालय के डबल बैंच के निर्णय के आधार पर राज्य शासन शिक्षा विभाग से मांग किया है कि प्रदेश में कार्यरत सभी एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश किया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, योगेश सिंह ठाकुर, सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले, जीतेन्द्र मिश्रा, अंजुम शेख, टिकेश्वरी साहू, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, सीएल साहू, हरीश दीवान, गोपाल वर्मा, बुद्धेश्वर बघेल, रविंद्र सॉन्गसुरतान, मनोज मुछावड, रूद्रनारायण तिवारी, शिव साहू, विभा सिंह परिहार, विनोद साहनी, इन्द्रजीत वर्मा, अनिल वर्मा, मदन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, छम्मन पाल, कॄपा माहेश्वरी, विजय गिलहरे, भुवन अवसरिया, प्रफुल्ल मांझी, दिनेश आडिल, विनोद ताम्रकार, समर अब्बासी, अंजलि परिहार, जागृति साहू, अंजूलता गिलहरे, सरस्वती राघव, मौसमी शर्मा, कल्याणी वर्मा, अलंकार परिहार, युवराज सिन्हा, मेघराज साहू, राधेश्याम बंजारे, चेतन साहू, भोला वर्मा, संतोष सोनवानी, मोतीमाला साहू, कंचनलता यादव सहित पदाधिकारियों ने कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 24 /4/2006 व दिनांक 10/03/2017 को क्रमोन्नत वेतनमान के लिए 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान करने का जारी आदेश के तहत प्रदेश में कार्यरत सभी एल बी संवर्ग के लिए आदेश जारी किया जावे।

रणनीति होगी तैयार

छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 10 अगस्त 2009 के आदेश जिसमे एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान अथवा भिन्न वेतनमान के पद पर संविलियन होने पर पहले विभाग की सेवा अवधि समयमान वेतन के लाभ हेतु गणना में शामिल करने का प्रावधान किया गया है, अतः छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 10 अगस्त 2009 के आदेश का लाभ एल बी संवर्ग के शिक्षकों को दिए जाने का आदेश जारी किया जावे।

बता दे कि क्रमोन्नति वेतनमान सहायक शिक्षकों के लिए व शिक्षक एवं व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान प्रचलन में है। ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, न्यूनतम पेंशन एवं पूर्ण पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना का लाभ दिलाने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शिक्षक मोर्चा के साथ रणनीति तैयार करेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद में गुणवत्ताहीन शिक्षा के मामले में कार्रवाई : शिक्षा सचिव ने जिले के स्कूलों का किया निरीक्षण, दो शिक्षकों को नोटिस, दो निलंबित

Related Articles

Back to top button