देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों को उनके घर से पकड़ा गया। घटना कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के लाखाटोला गांव की है।

दरअसल पुलिस को लंबे समय से ग्राम लाखाटोला में देह व्यापार (वेश्यावृत्ति) जैसी अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस लगातार सतर्क नजर रख रही थी। जांच के बाद लाखाटोला निवासी इतवारी पिता रुगु पटेल (40), ज्योति पत्नी इतवारी पटेल (40) दोनों वेश्यावृत्ति जैसी गंभीर गतिविधियों में लिप्त पाए गए। इनके खिलाफ BNS की धारा 170, 126 और 135 (3) के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को एसडीएम कोर्ट लोहारा में पेश किया गया।

न्यायालय से जारी वारंट पर आरोपी इतवारी खुटेल को जिला जेल कवर्धा और उसकी पत्नी को महिला जेल दुर्ग भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल व पंकज पटेल के मार्गदर्शन में की गई। कबीरधाम पुलिस ने बताया कि समाज को भ्रष्ट और अनैतिक गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, 10 युवतियां और 3 युवक रंगे हाथ पकड़े गए, आपत्तिजनक सामान बरामद

Related Articles

Back to top button