गरियाबंद में हुए मेगा हेल्थ कैंप में दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया की हुई पहचान, यह बीमारी लाखों में एक व्यक्ति को करती है प्रभावित
डॉ भट्टर एवं टीम द्वारा कुपोषित बच्चों के गंभीरता पूर्वक जांच में पता चला बीमारी का

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिला प्रशासन द्वारा प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक भट्टर के समन्वय से विगत दिवस गरियाबंद में मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ भट्टर एवं टीम द्वारा कुपोषित बच्चों की जांच एवं इलाज की गई। इसी दौरान ग्राम कुटेना निवासी मनोज यादव के पुत्र बालक पूर्वेश यादव के स्वास्थ्य जांच के दौरान एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया का पता चला।
बच्चे में दुर्लभ बीमारी की पहचान होने के बाद डॉ भट्टर ने बताया कि यह बीमारी लाखों में किसी एक व्यक्ति को प्रभावित करती है, जिसमें बाल, त्वचा, दांत, नाखून और पसीना ग्रंथियों के विकास में बाधा आती है। इस बीमारी से शरीर के उन भागों के विकास में समस्या होती है जो एक्टोडर्म नामक भ्रूणीय परत से बनते हैं। इसमें मुख्य रूप से बाल, त्वचा, दांत, नाखून, और पसीना ग्रंथियाँ प्रभावित होती हैं। बालक पूर्वेश की माता डामिन यादव ने शिविर में इस बीमारी की पहचान होने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर जानकारी मिलना उनके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए राहत का कार्य करेगा। बीमारी के समय रहते पता चल जाने से अब बच्चे के बेहतर इलाज में सहूलियत होगी।
आवश्यक ईलाज एवं देखभाल के लिए सुझाव
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd