Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च : 200MP कैमरा और जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानिए कीमत और आफर्स

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- XIAOMI ने अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड फोन लांच कर दिया है । जिसे Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G के नाम से लॉन्च किया गया है । Xiaomi के इन लेटेस्ट फोन्स में 6.67-inch का Full HD और AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ 16MP के सेल्फी कैमरा भी मिलेंगे । सीरीज के प्रो वेरिएंट्स में Xiaomi ने 200MP का रियर कैमरा दिया है। हैंडसेट 10 जनवरी से सेल पर आएंगे ।

कंपनी के अपने स्टैंडर्ड माडल में 108MP का रियर कैमरा मिलता है। ये हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करते हैं । सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है । 5000mAh बैटरी के साथ 33W Max चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। देखिए इनके डिटेल्स और कीमत 

Redmi Note 13 सीरीज की कीमत Redmi Note 13 5G का बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। वहीं इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये का है। ये फोन आर्टिक वॉइट, प्रिज्म गोल्ड और ब्लैक कलर में आता है ।

टॉप माडल मे मिलेंगे ये फीचर्स  

टॉप मॉडल यानी Redmi Note 13 Pro+ 5G के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये का है। ये फोन भी तीन कलर मे उपलब्ध है।

ये हैंडसेट्स 10 जनवरी से XIAOMI की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, Flipkart और दूसरे आउटलेट पर उपलब्ध होंगे। इन हैंडसेट्स पर 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

हॉस्पिटल क्षेत्र के युवाओं के लिए रायपुर मे 09 जनवरी को जॉब फेयर का आयोजन, 10 से 50 हजार प्रतिमाह वेतन पर इन पदों पर होगी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film