रेस्टोरेंट संचालक के इकलौते बेटे की हत्या: बचपन का दोस्त निकला कातिल, शराब के विवाद में बेल्ट से गला दबाकर मार डाला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मामूली विवाद पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शराब पिलाने की बात को लेकर दोनों के बीच हुई बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में बेल्ट से युवक का गला दबाकर उसकी जान ले ली। वारदात के बाद आरोपी शव को फर्श पर छोड़कर पास ही दुकान में जाकर सो गया था। घटना बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर की रात अर्जुन्दा के दम बिरयानी सेंटर में लवली रेस्टोरेंट एंड केटर्स के संचालक संतोष देवांगन के इकलौते बेटे दुर्गेश देवांगन उर्फ दादू (27) की लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। दुर्गेश के दोस्तों ने उसे अर्जुन्दा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीम पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा औार मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिजनों ने शुरू से ही हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी 8 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं बताया। इसके बाद साइबर टीम ने रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में साफ दिखाई दिया कि बहस के बाद पवन ने बेल्ट से दुर्गेश का गला घोंटा और कुछ देर बाद शव को फर्श पर लिटा दिया।
पुलिस आरोपी पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह घर से ही तनाव में निकला था और अर्जुन्दा पहुंचकर शराब पीने बैठ गया। अपने पैसों से दोस्त को शराब पिलाने की बात से वह और नाराज हो गया। जिसके बाद गुस्से में उसने यह खौफनाक वारदात कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
बिरयानी सेंटर में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर चोटों के निशान; हत्या की आशंका, 8 दोस्त हिरासत में











