अभनपुर में चाकू की नोक पर लूटपाट: पैसा, बाइक और मोबाइल लेकर भागे 3 अज्ञात लुटेरे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है। 3 अज्ञात लूटेरे पल्सर बाइक में पहुंचे और युवक से मोबाइल, बाइक और पैसा लेकर फरार हो गए। घटना 20 फरवरी की है। पीड़ित युवक ने 1 मार्च को थाने में FIR दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार रेड्डी अभनुपर क्षेत्र के ग्राम सातपारा स्थित तेंदुपत्ता गोदाम में मैनेजर पद पर कार्यरत है। 20 फरवरी को रात्रि करीब 8 बजे दिनेश अपने दोस्त की बाइक लेकर शराब खरीदने अभनपुर स्थित छोटे उरला गया हुआ था। शराब खरीदने के बाद गाड़ी साईड में खडी कर मोबाईल से बात कर रहा था। इस दौरान पल्सर बाइक में सवार 3 अज्ञात युवक पहुंचे और चाकू दिखाकर धमकी देते हुए मोबाइल, बाइक और पैसा लेकर फरार हो गए।
दिनेश में अपने रिपोर्ट में बताया कि पल्सर बाइक में सवार एक बदमाश बाइक को स्टार्ट कर रखा था। जबकि दूसरा साथी चाकू दिखाकर धमकी दी और तीसरा साथी रेडमी का मोबाईल, जेब में रखे 1500 रुपए और यामहा कंपनी की R1-5 बाइक को लूटकर फरार हो गए। इसके बाद दिनेश 1 मार्च को अभनपुर थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया।
अभनपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहित की धारा 309 (4) के तहत अपराध दर्ज करा लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
शराब दुकान में लूटकांड : अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार, 3.51 करोड़ कैश बरामद