राधाकृष्ण मंदिर के शिवलिंग में हुआ सहस्त्र जलाभिषेक, श्री कुलेश्वर महादेव में लगी लंबी कतार, भक्तों को करना पड़ा लंबा इंतजार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सावन माह के तीसरे सोमवार को नवापारा राजिम सहित पूरा अंचल शिवमय नजर आया। एक ओर जहां शिवभक्तों की टोली भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने शिवालय पहुंचे, वहीं दूसरी ओर कांवरिया अपने दल के साथ भगवान भोलेनाथ में जल चढ़ाने पहुंचे थे। सुबह से ही क्षेत्र के सभी शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देती रही। राधाकृष्ण मंदिर मंदिर प्रांगण में 36 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण पश्चात सहस्त्र जलधारा का आयोजन किया गया। वहीं श्री कुलेश्वर महादेव में लंबी कतार के चलते भक्तों को दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

नगर के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जा रहा है। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को 36 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ। एक तरफ भक्तों की भीड़ प्रातः 8 बजे से ही शिवलिंग निर्माण हेतु मंदिर प्रांगण में पहुंचने लगी थी दूसरी तरफ नेमी साहू की टीम भोले के भजनों में भक्तों को भक्ति से सरोबार कर रही थी और इन्ही भजनों के बीच भक्तों ने देखते ही देखते 36000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर दिया।

जबकि आज मात्र डेढ़ घंटे का ही समय था। पश्चात सहस्त्र जलधारा का आयोजन भी था। ठीक 12 बजे पंडितों के द्वारा पूजन अभिषेक एवं आरती विधि विधान से करवाई गई। उसके बाद भक्तों ने कतार बद्ध होकर अपने सिर पर पार्थिव शिवलिंग रखकर गांधी चौक, चांदी चौक होते हुए महानदी में विसर्जन करने पहुंचे। इस दौरान भक्त जन बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का जयकारा करते रहे।

मानव श्रृंखला बनाकर किया अभिषेक

प्रतिवर्ष की भांति सावन माह के तीसरे सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में स्थित शिवलिंग में मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया गया। प्रतिवर्ष की तरह त्रिवेणी तट से मंदिर के गर्भगृह तक मानव श्रृंखला बनाकर शिवलिंग पर अनवरत मंत्रोच्चार के साथ जलधारा प्रवाहित की जाती रही।

मानव श्रृंखला द्वारा एक हाथ से दूसरे हाथ बाल्टियों में संग्रहित जल मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचता रहा। शिवभक्त लतातार हर-हर महादेव का जयघोष करते नजर आए। देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करने हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस रुद्राभिषेक में नवापारा के दिव्यम अग्रवाल सपत्नीक तथा बिलासपुर से मुरारका सपत्नीक यजमान थे।

मंदिर प्रांगण में सुमधुर संगीत की धुन में विक्रांत की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी । इनके भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजन से जुड़े बड़ी संख्या में श्रध्दालु व भक्तों व्दारा मंदिर में ही महाप्रसादी ग्रहण की गई। सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था शिव भक्तों के परिवार द्वारा की गई थी। चौथे सोमवार को पार्थिव शिव लिंग निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील समिति द्वारा की गई है।

अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू हुए शामिल
अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू महादेव के जलाभिषेक में शामिल हुए । उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के समस्त जन की खुशहाली समृद्धि की कामना की एवं आयोजित महाप्रसादी में भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया ।
श्री कुलेश्वर महादेव

वीडियो :-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

चौथे सोमवार होगा बाबा गरीब नाथ का सहस्त्र जलधारा से अभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन