सरोज कंसारी छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से हुई सम्मानित, शुभचिंतकों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति सरायपाली के द्वारा एक भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें साहित्य, शिक्षा ,न्यूज रिपोर्टिंग और मंच संचालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सांसद एवं विधायक के हाथों सरायपाली में सरोज कंसारी को सम्मानित किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा राजिम की सरोज कंसारी को छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान 2024 का यह सम्मान पिछले एक दशक से साहित्य, शिक्षा, कवि मंचों एवं न्यूज रिपोर्टिंग के क्षेत्र में अपनी बात बेबाक तरीके से रखने के अलावा अलग – अलग विधाओं में छत्तीसगढ़ के विभिन्न समाचार-पत्रों में नियमित रूप से प्रकाशन सहित देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में आलेखों के प्रकाशन के लिए दिया गया। उन्हे यह सम्मान रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद लोकसभा, डॉ सम्पत लाल अग्रवाल विधायक बसना, उषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद, कुमारी भास्कर अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, इन्द्र कुमार पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत सरायपाली के आतिथ्य में सरायपाली के सभागार में स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और फलदार पौधे भेंट कर किया गया।
इस मौके पर सरोज कंसारी ने कहा कि यदि मन में बुलंद हौंसला और कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो जीवन में कोई भी कार्य असंभव नही। बस इसे पूरा करने के लिए मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सब आसान नज़र आता हैं। सही दिशा में कर्मरत रहिए ,मंजिल खुद ब खुद तुम्हारे कदम चूमेगी।
110 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया
संस्था के अध्यक्ष भागवत साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की ज्ञान की मशाल को अपनी आजीविका का साधन बनाकर अज्ञान के तिमिर के हरण, गुरु शिष्य परंपरा का द्योतक, सुशिक्षित समृद्ध ,सशक्त समाज के निर्माण में सहायक कुशल राष्ट्र के निर्माता के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आपकों सम्मानित करते हुए हम गौरवान्वित हैं। इस कार्यक्रम में बस्तर, दंतेवाड़ा, सरगुजा, अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सक्ति, सारंगढ़, बलौदाबाजार भाटापारा, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, सुकमा एवं अन्य जिलों से 110 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शुभचिंतकों ने दी बधाई
सम्मान मिलने पर सृजन धारा सेवा समिति के आयोजक डिजेंद्र कुर्रे, कमलेश्वर साहू, रोहित शर्मा, निर्मला साहू, वेदप्रकाश पटेल, धात्री नायक, कल्पना भाई, कंसारी समाज अध्यक्ष सहदेव कंसारी राजकुमार, कलिदान पवन, गोविंदा गोपाल, प्रमेंद्र, जैकी कंसारी, धर्मिन ,विमला कल्याणी कंसारी, डा.राजेंद्र गदिया, वार्ड 07 पार्षद हेमंत साहनी, राष्ट्रपति पुरुस्कृत ईश्वरी कुमार सिन्हा, गोपाल यादव प्रधानपाठक, वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव, प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर, वाल्मिकी धीवर, रेणु निर्मलकर, कृष्ण कुमार वर्मा, तामेश्वर साहू, कुलेश्वर प्रसाद साहू, राकेश देवांगन, शेखर सुमन देवांगन , जितेंद्र सुकुमार गजलकार, संतोष सोनकर, टीकमचंद सेन, थानू निषाद शिक्षक, आदि ने सरोज कंसारी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े