SAVAN 2023 : नवापारा मे पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन का आयोजन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- नवापारा नगर मे सावन माह को भव्य रूप से मनाने के लिए श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट व दद्दा शिष्य मंडल नवापारा के तत्वावधान में श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में प्रत्येक सोमवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजन सावन माह के प्रत्येक सोमवार को होगा । आयोजन मे पार्थिव शिवलिंग का निर्माण सोमवार सुबह 8 से प्रारंभ होकर 12 बजे तक आयोजित होगा । इसके पश्चात विधि-विधान से अभिषेक, पूजा व आरती के बाद गाजे-बाजे के साथ निर्मित पार्थिव शिवलिंग को नदी में विसर्जित किया जाएगा। आयोजन से जुड़ी सभी सामग्री जैसे पूजन सामग्री व दुग्ध दही आदि की व्यवस्था श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट व दद्दा शिष्य मंडल द्वारा की जाएगी । साथ ही सभी शिव भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाएगी।
समिति ने बताया कि अभी तक 25 हजार शिवलिंग बनाने के लिए मिट्टी की गोली , पूजन सामग्री का पैकेट तैयार हो चुका है । समिति ने अधिक से अधिक भक्तों को इस आयोजन मे सहभागिता लेने के लिए आमंत्रित किया है ।
Savan:पूजा मे बेलपत्र अर्पित करने मे ना करे ये गलतियां ,जाने इसके नियम
Sawan Special : भोलेनाथ की पूजा में बेलपत्र अर्पित करने न करें ये गलती, जानिए इसके नियम