मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने युवक-युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा, मकान मालकिन सहित 5 युवतियां व 3 युवक गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घर पर चल रहे अनैतिक देह व्यापार (सेक्स रैकेट) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर मकान से 5 युवतियों और 3 युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। इस दौरान मकान मालकिन को भी हिरासत में लिया गया है। मामला कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में सुरती पटेल महिला बीते करीब डेढ़ साल से रह रही थी। उसके मकान में लंबे समय से बाहरी युवतियों और युवकों का आना-जाना लगा रहता था। मोहल्ले के लोगों को यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की आशंका थी, जिसको लेकर कई बार विरोध भी किया गया, लेकिन आरोप है कि मकान मालकिन विरोध करने वालों से गाली-गलौज करती और उन्हें धमकाती थी।
संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवतियां
शुक्रवार को मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर शनिवार देर शाम पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा। पुलिस को देखकर वहां मौजूद युवक-युवतियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने मौके से हरदी बाजार निवासी ईश्वर कुमार, नील कुमार यादव, बैगिनडबार निवासी राज दास महंत, मकान मालकिन सुरती पटेल सहित 5 युवतियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक-युवतियां अन्य क्षेत्रों के निवासी पाए गए। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार से संबंधित अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
नशा सप्लाई के भी आरोप
बस्तीवासियों का आरोप है कि मकान मालकिन देह व्यापार के साथ-साथ नशीले पदार्थों की भी सप्लाई कराती थी। बाहरी लोगों और नशेड़ियों की लगातार आवाजाही से इलाके का माहौल खराब हो रहा था। विरोध करने पर लोगों को डराया-धमकाया जाता था।
रविवार को पार्षद अजय गोड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बस्तीवासी सिविल लाइन थाना पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पार्षद ने कहा कि अवैध गतिविधियों के कारण क्षेत्र का सामाजिक माहौल प्रभावित हो रहा था और बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा था। बस्तीवासियों ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए संबंधित मकान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











