स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन, संचालिका सहित 4 युवक गिरफ्तार, आपत्तिजनक चीजें बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पॉश इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी में स्पा सेंटर संचालिका और 4 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। मामला दुर्ग जिले के भिलाई नगर इलाके का है।
पुलिस के मुताबिक भिलाई के सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास अगम स्पा सेंटर है। इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने रविवार रात करीब 8 बजे वहां छापेमारी की। इस दौरान स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां ग्राहकों को मसाज के साथ ही अन्य अनैतिक सेवाएं दे रही थीं। इसके बाद पुलिस ने सभी लड़कियों के ग्राहकों को बाहर बुलाया।
पाई गई आपत्तिजनक चीजें
पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ कर छोड़ दिया। वहीं 4 ग्राहकों और स्पा की संचालिका गिरफ्तार कर स्मृति नगर चौकी ले जाया गया। पुलिस ने स्वतंत्र द्विवेदी (50 साल), राहुल चौधरी (25 साल), विकास ग्रेंड्रे (25 साल), धरमश्री खोब्रागढ़े (34 साल), स्पा सेंटर संचालिका प्रिया सिंह (31 साल) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान उन्हें स्पा के अंदर उन्हें अनयूज कंडोम के पैकेट, मोबाइल फोन, ग्राहकों की डायरी और मोबाइल में संदिग्ध लड़कियों के नंबर मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर में तीन महिला समेत एक युवक गिरफ्तार
देह व्यापार से जुड़ा दूसरा मामला बिलासपुर सिविल लाइन का है। जहां शनिवार को पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चलाकर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोन्हेर गार्डन के आसपास संदिग्ध लोग आते-जाते रहते है। शनिवार को पुलिस की टीम ने यहां सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त तीन महिलाएं और एक युवक मौके पर पकड़े गए। पुलिस सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm