खेत में मिला मां-बेटी और बेटे का कंकाल: लव अफेयर बनी हत्या की वजह, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में ब्रिक्स प्लांट के पास स्थित खेत में 3 कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर आसपास हड्डियां बिखरी हुई मिली थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या की पूरी कहानी लव अफेयर से जुड़ी हुई है। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर क्षेत्र के दहेजवार गांव के खेत में 15 नवंबर को 3 नर कंकाल मिले थे। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो तीन खोपड़ी और बॉडी के अन्य पार्ट्स बिखरे हुई मिली। मौके पर साड़ी, सलवार, पैंट और अन्य कपड़े भी मिले। पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो तीनों की पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (36 साल), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (17 साल) और बेटा मिंटू ठाकुर (6 साल) के रूप में हुई।
कॉल डिटेल में खुला राज
पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी, तो पता चला कि मुस्कान ठाकुर का आरोपी के भाई से प्रेम संबंध था। झारखंड के बरगढ़ निवासी मुख्य आरोपी मोख्तार का छोटा भाई आरिफ अंसारी कुसमी में रहकर ठेकेदारी का काम करता है। अच्छे पैसे भी कमा रहा था। आरिफ और मुस्कान के बीच प्रेम संबंध की पुष्टि कॉल डिटेल और मोबाइल चैट से हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का भाई मुस्कान पर पैसे खर्च कराता था। वह अपने घर में पैसा नहीं देता था। इसकी वजह से आरोपी ने गुस्से में आकर हत्या करने की योजना बनाई।
80 किमी दूर मिला कंकाल
आरोपी महिला और उसकी बेटी और बेटे को किसी बहाने कुसमी से 80 किमी दूर बलरामपुर लेकर आया। यहां उसने तीनों का मर्डर कर दिया। उसके बाद लाश को पानी भरे खाली खेत में बने नाले में फेंक आया। शव गलकर बहता भी रहा। इस कारण बदबू ज्यादा नहीं फैली। बताया जा रहा है कि खेत का मालिक महाराजगंज का है, जो धान बोने के बाद खेत देखने नहीं आया था। धान काटने के लिए वह शुक्रवार को खेत में पहुंचा तो उसे कंकाल मिले। जहां शवों को फेंका उस इलाके में लोगों का आना-जाना भी कम था।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
मामले में बलरामपुर पुलिस पर लापरवाही के भी आरोप लग रहे हैं। तीनों की गुमशुदगी कुसमी थाने में दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज नहीं किया। सूरजदेव ठाकुर को आरिफ पर तीनों को भगाकर ले जाने का शक था। FIR के लिए उसने कुसमी थाने सहित मुख्यमंत्री के नाम आवेदन भी दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi