बेटे ने की पिता की फावड़ा मारकर हत्या, ये वजह आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने अपने पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद लाश का नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोरबा जिले के कोरबी चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारी पंडरीपानी निवासी रूपसिंह उर्रे (40) की 15 जून की शाम को गांव के नाले में लाश मिली थी। ग्रामीणों ने शव देखकर उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना वाले दिन रूप सिंह घर में अकेला था। उस वक्त उसका बेटा संतराम(19) ही घर आया था। इसके बाद पुलिस ने संतराम को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
संतराम ने बताया कि आए दिन मेरा पिता शराब पीकर झगड़ा करता था। मैं परेशान हो गया था। मैं जब 15 जून की दोपहर को घर पहुंचा था। उस वक्त भी वह मेरे से झगड़ा कर रहा था। इसलिए मैंने पिता को मार दिया। किसी को शक न हो इसलिए उसके शव को नाले में फेंक दिया था। फावड़े को भी दूसरी जगह छिपा दिया था। घर के आगन में खून के धब्बे पड़ गए थे। उसे गोबर से लीप दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।
हत्या से जुड़ी अन्य खबरें…

बेटी ने की पिता की हत्या, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप.. जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button