छुरा पुलिस की विशेष पहल : भीषण गर्मी में राहगीरों को पीला रहे ठंडा शरबत, ड्यूटी के साथ साथ नि: स्वार्थ सेवा भाव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- इन दिनों भीषण गर्मी को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है लोग गर्मी से बेहाल है ऐसे भीषण गर्मी में यदि कोई राह चलते लोगों को ठंडा पेय जल,शरबत पीला दे तो क्या कहना। कुछ ऐसा ही मिशाल छुरा पुलिस द्वारा दिया जा रहा। पुलिस के जवान भीषण गर्मी के बीच राह चलते लोगों को रोककर चौंक चौराहे पर ठंडा शरबत पीला रहे हैं और गर्मी से निजात पाने के लिए उचित सलाह दे रहे है। जो पूरे नगर सहित आसपास लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

नर सेवा नारायण सेवा कुछ इन्हीं भावों को परिभाषित करते छुरा पुलिस बधाई के पात्र हैं जो अपने ड्यूटी के साथ साथ नि: स्वार्थ भाव से अपना फर्ज निभा रहे हैं।  लोग अलग-अलग रोजमर्रा के कामो को लेकर नगर में आते-जाते है। धूप से तपते तन और मन को तृप्त करने के लिए राहगीरो को रविंद्र गिरी प्रधान आरक्षक के साथ पुलिस जवान शर्बत पिलाकर मानवता का संदेश दे रहे। इस पुनीत कार्य से वे सच में अपने धर्म को निभाकर समाज में अच्छा संदेश दे रहे।

पुलिस जवान जिसके ऊपर हमारे सुरक्षा का विशेष भार होता है । पुलिस कर्मी को देखकर जहां अपराधिक तत्व के लोग भागते फिरते है। वे समाज में शांति सुरक्षा स्थापित करने में तत्पर होते है । सच में उनका यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

Related Articles

Back to top button