छुरा क्षेत्र में बारिश से नदी-नाले उफान पर, दो अलग अलग हादसों में बाइक के साथ बहे युवक, लाइव वीडियो आया सामने
लगातार हो रही बरसात से रपटों पर खतरा, लोगों की लापरवाही बढ़ा रही जोखिम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज )किशन सिन्हा :- बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव तंत्र के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। गरियाबंद जिले में भी लगातार बारिश जारी है जिससे सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। कई जगहों पर छोटे नदी नाले उफान पर है।
गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र में भी बीते 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। विशेषकर वे छोटे-छोटे नाले जो बरसात के दिनों में सड़कों पर बने रपटों से गुजरते हैं, इन दिनों खतरनाक रूप ले चुके हैं। बारिश का पानी नालों के ऊपर से बहने लगा है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। लोग जान जोखिम में डाल कर इन नालों को पार कर रहे है।
ऐसे ही एक मामला ब्लॉक मुख्यालय छुरा से महज दो किलोमीटर दूर कोमबुड़ा नाला का है जहां आज बुधवार को एक युवक बाइक सहित बह गया। हालांकि युवक कड़ी मशक्कत के बाद तैरकर खुद बाहर निकल गया, लेकिन बाइक का कहीं अता पता नहीं चला। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं दूसरी घटना में छुरा-रसेला मुख्यमार्ग पर ग्राम टेंगनबासा में छतरपुर बांध के उल्ट पर बने रपटे पर भी हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि फुलबाहरा निवासी युवक अपने परिचित की बाइक से मुर्गा लेकर लौट रहा था, तभी नाले के तेज बहाव में बाइक बह गई। ग्रामीणों की मदद से युवक, उसका राशन कार्ड और मुर्गे तो निकाल लिए गए, लेकिन बाइक का अब तक पता नहीं चल पाया है।
जान जोखिम में डाल रहे
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने सतर्कता के लिए कई जगह चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, फिर भी लोग खतरे को नज़रअंदाज करते हुए पुल-पुलियों और रपटों को पार करने की कोशिश करते हैं। लगातार हो रही बारिश से हालात और गंभीर बन रहे हैं, ऐसे में जानमाल के नुकसान से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लोग घटना की गंभीरता से परे हटकर अपनी जान जोखिम में डाल कर ये कदम उठा रहे है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े











