डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन करने पहुंची क्षमता से अधिक भीड़, एक महिला की मौत, प्रशासन ने की ये अपील
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजनांदगांव जिले में स्थिति डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंची एक महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि नवरात्री पर्व के अवसर पर मंदिर के पास मेला लगा हुआ है। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक लाख की क्षमता वाली जगह पर करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की रात जब भीड़ बढ़ी तो श्रद्धालुओं को देर रात बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया गया। इसके बाद जब उन्हें दर्शन करने के लिए छोड़ा गया। इस बीच एकाएक भगदड़ जैसा माहौल बन गया। इसकी चपेट में कई युवा, महिला और बुजुर्ग श्रद्धालुओं भी आ गए। इस भीड़ में धमतरी की रहने वाली सोनल साहू (36 वर्ष) बेहोश हो गई। महिला को इलाज के लिए डोंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने के कारण महिला बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई है।
अधिक भीड़ के चलते हुआ हादसा
राजनादगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि, डोंगरगढ़ में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच गए थे। हमने स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसी ऐतिहासिक भीड़ यहां पहले कभी नहीं आई थी। कलेक्टर ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि उपवास, पैदल चलने और भीड़ के कारण घबराहट और बैचेनी हो सकती है। श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। बुजुर्ग, बच्चों, माताओं और दिव्यांगजनों को दिक्कत हो सकती है। उनका ध्यान रखते हुए सभी अपनी बारी आने पर दर्शन करें।
जगह-जगह की गई है बैरिकेडिंग
मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। स्वास्थ्य चेकअप की भी व्यवस्था की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 2024 : बदल गया स्थल और तारीख, दिशा निर्देश जारी