पूर्णाहुति के साथ श्री शिवमहापुराण कथा का हुआ समापन, आज से प्रारम्भ हुआ अखंड रामायण पाठ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के दैवीय और आध्यात्मिक केंद्र माता शीतला के हृदय आँगन शीतलापारा गौरी गौरा अखंड रामायण चौक में जय श्री राम नवयुवक अखंड रामायण समिति के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय श्री मंगलमूर्ति शिवमहापुराण भक्ति ज्ञान कथा का शुक्रवार को विधि-विधान से पूर्णाहुति के साथ भव्य समापन हुआ। श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म से भरपूर आयोजन में अंतिम दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे कथा स्थल में भक्तिरस और शिव आराधना का दिव्य वातावरण छाया रहा।
अंतिम दिन कथावाचक पं. संतोष मिश्रा ने पावन कथा के अंतर्गत भगवान हनुमान जन्म कथा तथा द्वादश ज्योतिर्लिंग महिमा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की कृपा से ही पवनपुत्र हनुमान का पृथ्वी पर आगमन हुआ और उनके जीवन का प्रत्येक अध्याय शिवतत्व से ओतप्रोत है। इसी के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों के महत्व, इतिहास और उनकी आराधना से मिलने वाले आध्यात्मिक फल का भी सुंदर वर्णन किया गया, जिसे श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर सुना।

कथा के दौरान प्रस्तुत किए गए भक्तिमय भजनों ने माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। जैसे ही भजन मंडली ने मधुर धुनों के साथ एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, श्रोता–भक्त अपने आप को रोक नहीं पाए और भजनों पर जमकर झूमते दिखाई दिए।

कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने तालियों और जयकारों के साथ सहभागिता निभाई। भजन की सुरलहरियों ने पूरे पंडाल में उत्साह, उमंग और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह बना दिया। कई श्रद्धालु भक्ति भाव में खोकर नृत्य मुद्रा में नजर आए, वहीं वरिष्ठ जन भी भजनों के साथ स्वर मिलाते दिखे।
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ निर्माण

कथा के दौरान पूरे सप्ताह भर में कुल 51,000 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण और पूजन किया गया, जिसे आयोजन की सबसे विशेष और अद्वितीय उपलब्धि माना जा रहा है। बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण में सहभागिता निभाई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक, पूजन और महाआरती संपन्न हुई।
अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ

शिवमहापुराण कथा के समापन के साथ ही आज शनिवार 13 दिसंबर को दीप प्रज्ज्वलन कर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसका समापन 14 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा के बाद महाआरती के साथ किया जाएगा।
इसके लिए कथा मंडप को सुंदर पुष्प सज्जा और आकर्षक विद्युत प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित किया गया है। आयोजन समिति ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर राम कथा सुनने का आग्रह किया है। समूचे क्षेत्र में धार्मिक उत्सव का वातावरण बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











