गरियाबंद ब्रेकिंग: 5वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला शव, परिजनों ने कही ये बात, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 5वीं कक्षा के छात्र का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए था और उसके साथ एक बैग भी लटका हुआ था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम खरीपथरा में 12 वर्षीय सोहन (चौहान) यादव, जो कक्षा 5 का छात्र था, का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता मिला। ग्रामीणों ने सुबह खेत की ओर जाते समय बच्चे का शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों और गांव के सरपंच को दी गई। अमलीपदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यूनिफॉर्म और बैग के साथ मिला शव
स्थानीय लोगों के अनुसार जब शव देखा गया, तब छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए था और उसके साथ एक बैग भी लटका हुआ था। यह देखकर ग्रामीण भी हैरान रह गए कि आखिर इतनी कम उम्र में बच्चे ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। परिजनों के अनुसार सोहन पिछले लगभग एक सप्ताह से असामान्य रूप से चिंतित दिखाई दे रहा था। घरवालों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह चुप रहता था। परिजन का कहना है कि वे उसकी परेशानी समझ नहीं सके और यह दुखद घटना हो गई।
स्कूल जाने को लेकर रहता था नाराज
बताया जा रहा है कि छात्र सोहन कभी-कभी स्कूल जाने से कतराता था और पढ़ाई को लेकर चिड़चिड़ा हो जाता था। घटना से एक दिन पहले भी माता-पिता ने उसे स्कूल जाने की समझाइश दी थी, जिसके बाद वह नाराज हो गया था।
पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी
अमलीपदर पुलिस के अनुसार मामला प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन बच्चे की उम्र को देखते हुए सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस टीम बच्चे की मानसिक स्थिति, पारिवारिक बातें, स्कूल से जुड़ी परिस्थितियों और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











