पत्रकार हत्याकांड: आरोपी सुरेश चन्द्राकर का पंजीयन सस्पेंड, PWD द्वारा दिए गए सभी काम भी निरस्त
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लोक निर्माण विभाग ने बीजापुर के आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसे दिए गए सभी कार्य निरस्त कर दिए हैं। बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर के विभागीय मुख्य अभियंता की अनुशंसा पर प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा सुरेश चंद्राकर का पंजीयन निलंबित किया गया है।
मुख्य अभियंता द्वारा लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत सुरेश चंद्राकर “अ” वर्ग ठेकेदार, बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के रूप में समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने तथा गिरफ्तार किए जाने के कारण उसके पंजीयन को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की गई थी।
मुख्य अभियंता की अनुशंसा को दृष्टिगत रखते हुए विभाग ने सुरेश चंद्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सुरेश चंद्राकर को दिए गए सड़क निर्माण के कार्यों को लंबे समय तक बंद पाए जाने तथा कार्यों की धीमी गति के कारण उसे दिए गए सभी कार्यों को निरस्त कर दिया गया है।
सुरेश मुख्य आरोपी और हत्या का मास्टरमाइंड
बता दे कि सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड है जिसे स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने 5 जनवरी की देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। आरोपी सुरेश पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। इस मामले में 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।
लीवर के हो गए थे टुकड़े
पत्रकार मुकेश की इतनी बेरहमी से हत्या की गई थी कि सुनने से रूह कांप जाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के कई निशान मिले। उसके लिवर के 4 टुकड़े हो चुके थे, गर्दन टूटी हुई थी और तो हार्ट तक फट गया था। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार दो या दो से अधिक लोगों ने मुकेश की हत्या की है। मुकेश के शरीर पर इतना तेज वार किया गया है कि शरीर के कई अंग जख्मी हो गए। डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने 12 सालों में कभी ऐसा केस नहीं देखा।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने रोड बनाने में हुए भ्रष्टाचार की एक खबर चलाई थी। इसी बात से नाराज ठेकेदार सुरेश ने मुकेश की हत्या करवा दी। सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुरेश ने खाने के बहाने बुलवा कर मुकेश की हत्या करवाई है। (इस मामले से जुड़ी खबर )
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e