काॅलेज छात्रा की संदिग्ध मौत: जांच में जुटी पुलिस, इस बात की आशंका
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) फिंगेश्वर:- जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में एक काॅलेज छात्रा ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली है। मृतक शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव की रहने वाली कुसुम लता ध्रुव फिंगेश्वर के शासकीय महाविद्यालय में बीए सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा शुक्रवार सुबह घर में कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी, फिर साढ़े 11 बजे घर लौट आई। इसके करीब आधे घंटे बाद फिर से कॉलेज जाने की बात कहते हुए घर से निकल गई। उसे गांव के ही एक युवक के साथ जाते हुए देखा गया था। युवक ने दोपहर करीब एक बजे छात्रा को फिंगेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन हालत गंभीर देख उसे महासमुंद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। बीएमओ पी कुसेदिया ने बताया कि युवती ने जहर का सेवन किया था। जहर उसके शरीर मे फैल चुका था। परिजनों को सूचना दी गई, फिर रेफर किया गया। फिलहाल पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्रेम प्रसंग का मामला
युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों इंटरकास्ट के थे। इधर युवती के घर में शादी की बात भी चल रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से युवती ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया है। पुलिस मामले में परिजन और युवक से पूछताछ कर रही है।
गांव में बुलाई बैठक
वहीं युवती के मौत के बाद परिजनों ने सुबह गांव में बैठक रखी। साथ ही युवती के साथ गए युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन हत्या का मामला दर्ज करने कह रही है। थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि मौत महासमुंद में हुई है। जीरो में कायमी के बाद डायरी आएगी फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।