सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत : सड़क में आ गया कुत्ता, स्कूटी अनियंत्रित होकर पिकअप से टकराई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सड़क हादसे में स्कूल टीचर की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल शिक्षिका अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी, तभी बीच में अचानक कुत्ता आ गया, जिसे देखकर शिक्षिका हड़बड़ा गई और खड़ी पिकअप से टकरा गई है। हादसा बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार उसलापुर के पास रहने वाली रीता सिदार (35वर्ष) मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम दर्रीघाट हाईस्कूल में पदस्थ थी। रोज की तरह वह बुधवार को भी अपनी स्कूटी में स्कूल जाने निकली थी, तभी लालखदान फाटक के पास रास्ते में अचानक कुत्ता आ गई। जिसे देखकर शिक्षिका घबरा गई और उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई।
112 की टीम ने स्कूल में दी जानकारी
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टीचर गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गईं। इस बीच आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टीचर से बातचीत की, तब पता चला कि उनकी पोस्टिंग दर्रीघाट में है। इस पर पुलिसकर्मियों ने दर्रीघाट के सरपंच सहित टीचरों से संपर्क किया। जानकारी मिलते ही स्कूल के टीचर वहां पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पति कोरबा में है पोस्टेड
इधर स्कूल के अन्य टीचरों ने बताया कि रीता सिदार के पति सोनी कुमार सिदार कोरबा में रहते हैं। वे आईटीआई में पदस्थ हैं। कोरबा मे ंही उनकी पोस्टिंग है। पत्नी की मौत की खबर सुनकर वह कोरबा से दोपहर में सीधे अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Back to top button