कलेक्ट्रेट आगजनी घटना में शामिल शिक्षक निलंबित, दूसरे जिलों से लोगों को बुलाने का आरोप, अब तक 170 गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बलौदाबाजार में विगत 10 जून को संयुक्त जिला कार्यालय में हुई आगजनी घटना के अभियुक्त शिक्षक मोहन बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मोहन बंजारे व्याख्याता (एल.बी.) के रूप में शा.उ.मा.वि गोड़ा विकासखण्ड पलारी में पदस्थ थे।

उनके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध कमांक 381/2024 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 186, 353, 332, 307, 435, 120बी, 427 भादवि सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 के अन्तर्गत दिनांक 15 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) (क) के तहत किया गया है। निलंबन अवधि में सम्बंधित को नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

कोमल ,दिनेश, विजय, मोहन बंजारे है शासकीय शिक्षक

मोहन बंजारे पर आरोप है कि उन्होंने धरना प्रदर्शन में मंच संचालक एवं दीगर जिलों से लोगों को बलौदाबाजार बुलाने का काम किया था । इसके साथ ही दो और आरोपियों अजय डहरिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम छुईहा (मालगुजारी) थाना सिटी कोतवाली और आकाश कुमार धृतलहरे उम्र 24 साल निवासी ग्राम छुईहा (मालगुजारी) थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। भीम रेजीमेंट छ.ग. के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी भी इनमें  शामिल है । इस तरह अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 170 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । ( पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें )

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू, उपद्रवीयों ने जलाए सैकड़ों वाहन, CM ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Related Articles

Back to top button