चाकू की नोक पर शिक्षक से लूट, दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम, नगदी और पर्स लेकर भागे लूटेरे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है, जहां दो बदमाशों ने मिलकर बाइक सवार शिक्षक से लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं। लूटेरे शिक्षक का मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोठ के रहने वाले रामूलाल साहू पिता बनऊ लाल साहू आरंग कुम्हारी के स्कूल में शिक्षक है। 18 जून को शिक्षक रामूलाल ने नवापारा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि 18 जून को वह खाद लेने नवापारा आया था। खरीददारी करने के खाद को ट्रैक्टर में लादकर स्वयं बाइक से घर आ रहा था। इस दौरान रात्रि करीब 8.15 बजे ग्राम छांटा-सोंठ के बीच बाइक में 2 बदमाश पहुंचे।
बताया गया कि दोनों युवकों ने अपना चेहरा गमछे से बांधे रखा था। बदमाशों ने ग्राम धुमा जाने का रास्ता पूछने के बहाने शिक्षक को रूकवाया और उसकी बाइक का चाबी निकाल लिया। फिर एक युवक ने चाकू दिखाकर उसे पकड़ लिया। वहीं दूसरा युवक शिक्षक का पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया। शिक्षक ने बताया कि उसके पर्स में 3500 रुपए थे। वारदात के बाद दोनों युवकों ने शिक्षक को गिरा दिया और फरार हो गए।
शिक्षक ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से बदमाशों के बाइक का नंबर नहीं देखा पाया। एएसआई गुलाब सिन्हा ने बताया कि शिक्षक रामू लाल साहू की रिपोर्ट पर दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गई है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH