पीएम श्री हरिहर में शिक्षक दिवस समारोह: छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों को किया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पीएम श्री हरिहर विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य आर बी शर्मा थे, अध्यक्षता प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त व्याख्याता एस प्रसाद, एल एन बासवार, एस आर सोन, एच पी चंद्राकर, आर एल साहू, जी एल साहू, आर एन तिवारी, यु एस देवांगन, एस एन देवांगन, जे एल देवांगन, लाला राम साहू, मीना साहू एवं प्राथमिक शाला तर्री की भोजन बनाने वाली पुरुबोतिन साहू को प्राचार्य द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया
प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को शत शत नमन करते हुए सेवानिवृत्त सम्मानित गुरुओ के योगदान का वर्णन करते हुए कहा कि ये सभी मेरे प्रेरणा श्रोत रहे है। प्राचार्य ने बताया कि प्राथमिक शाला तर्री में निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता को देखकर जब उस महिला से पूछा कि तुमने इतना स्वादिष्ट खाना कैसे बनाया है तो उसने कहा कि हम जैसे घर में खाते है वैसे ही स्कूल के बच्चों को खिलाते हैं उसकी इस ईमानदारी से अभिभूत होकर उसे सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
सेवानिवृत गुरूओं ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अनुशासित रहकर कठिन परिश्रम करके सर्वांगीण विकास करने की प्रेरणा दी एवं शिक्षकों से कहा कि वे छात्र हित में अधिक से अधिक समर्पित होकर कार्य करे और हरिहर की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाने में अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करें। छात्राओं ने सरकार के कार्यक्रमों पर आधारित जैसे स्वच्छता अभियान आदि पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने वर्तमान कार्यरत शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में व्याख्याता श्री नेताम, अशोक साहू, विजय गिलहरे, लता साहू, सोमा शर्मा, सुषमा यादव, ज्योति बाला साहू, दुर्गेश बंजारे, अविनाश बघेल, राजेश अवसरीया, आलोक ठाकुर, भरत लाल साहू, होरी लाल चांदने, मुक्ति साहू, सोनू साहू, रेणुका यादव, स्नेहा साहू, काजल चौबे, चंद्रकांत धनकर, डॉली साहू, हिमानी दास, अल्फिया बनो, अर्चना सिंह एंव बी एड प्रशिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन भरत लाल साहू ने किया कार्यक्रम का संचालन कु. मुक्तांजली, तनिसा अंजलि वर्षा और पैगंबर ने किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर जिले में 101 स्कूलों में बनाएंगे जाएंगे विज्ञान क्लब, विद्यार्थी होंगे साइंस के प्रति जागरूक