छुरा ब्रेकिंग : अलग-अलग गांव में मिली युवक और युवती की लाश, इस बात की आशंका, फांसी पर लटके मिला युवक का शव, तो कुएं में मिली युवती की लाश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद के छुरा क्षेत्र में दो अलग-अलग गांव में युवक और युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव फांसी के फंदे पर लटके मिला, तो वहीं युवती का शव कुएं में मिला है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है। घटना गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र की है।

फांसी पर लटके मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करकरा में आज सुबह तालाब किनारे ग्रामीणों ने एक युवक की लाश पेड़ पर लटके देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान लेखु यादव (24 वर्ष) के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि मृतक लेखु यादव रायपुर में रहकर ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। लेखु होली पर त्योहार मनाने गांव करकरा आया था। उसके फांसी लगाने से परिजन सदमे में है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

कुएं में मिली युवती की लाश

वहीं दूसरी घटना में छुरा क्षेत्र के ग्राम ओनवा में एक युवती का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान योगेश्वरी कंवर के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि योगेश्वरी सोमवार से लापता थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन युवती की पतासाजी कर रहे थे।

जांच में जुटी पुलिस

इस बीच मंगलवार सुबह गांव के कुएं में तालाशी ली गई, तो युवती का शव कुएं में मिल गया। पुलिस का कहना है कि युवती एक दिन पहले लापता हुई थी। उसकी लाश कुएं में मिली है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: युवक के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख लिए, वापस नहीं करने से परेशान युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

Related Articles

Back to top button