राजिम ब्रेकिंग: त्रिवेणी संगम में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां त्रिवेणी संगम के पैरी नदी किनारे में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक राजिम के त्रिवेणी संगम में सोमवार सुबह एक अधेड़ का शव मिला है। सुबह नहाने गए लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान नवापारा खोलीपारा निवासी मानिक राम निषाद के रूप में हुई है। वह हमाली का काम करता था। बताया जा रहा है कि मृतक रविवार रात करीब 9 बजे घर से निकला था, जो वापिस नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश राजिम के महोत्सव मंच के सामने नदी में मिली। परिजनों ने बताया कि मृतक की 2 बेटियाँ और 1 बेटा है।

 

पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। बताया जा रहा है कि जिस जगह शव मिला है, वहां करीब 8-10 फीट गहरा है। राजिम कुंभ मेले के दौरान अस्थाई सड़क बनाने के लिए रेत निकाली गई थी। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की मौत इसी गड्ढे में डूबकर हुई होगी।

FSL की टीम मौके पर पहुंची

 

FSL अधिकारी लोकेश सिंह एवं टीम मौके पर पहुंची और शव का परीक्षण करने के बाद शव को पंचनामा कार्रवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। राजिम टी आई अमृत लाल साहू ने बताया कि FSL की टीम जांच के लिए पहुंची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।  

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन बाइक सवारों को मारी टक्कर, पंचायत सचिव समेत तीन दोस्तों की मौत

Related Articles

Back to top button