10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, घर के पोर्च में फंदे पर लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 10 वर्षीय बच्चे का शव फांसी से लटके मिला है । बच्चा अपनी बुआ के घर गर्मी की छुट्टियों में आया था। मामला आत्महत्या का है या हत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है। मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद नगर सिरगिट्टी में गर्मी की छुट्टियों में बुआ के घर घूमने आए 10 वर्षीय विवेक पैकरा का शव घर के पोर्च में फांसी से लटका मिला। बेलगहना दालसागर निवासी विवेक चौथी कक्षा का छात्र था और अपनी बुआ तूल कुंवर के घर आया हुआ था। घटना के वक्त उसकी बुआ घर पर नहीं थी और विवेक अकेला था।
दोपहर लगभग 1 बजे सफाईकर्मियों ने मकान के पोर्च में बच्चे को लटके हुए देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी आसपड़ोस में दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे समझ नहीं कर पा रहे हैं कि 10 साल का मासूम खुद से ऐसा कदम कैसे उठा सकता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल, इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
लोग सवाल उठ रहे हैं कि क्या 10 साल का बच्चा खुद से फांसी लगा सकता है? क्या यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? मकान में सीसीटीवी कैमरे थे, लेकिन वे केवल रात में ही चालू किए जाते थे। विवेक की असमय मौत से कई सवाल अनसुलझे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
हंसिए से काट दिया पड़ोसी का गला, नई बाइक पर थूकने को लेकर था नाराज