ड्यूटी से नदारद पुलिस आरक्षक का खेत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क किनारे स्थित एक खेत में पुलिस आरक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। मामला बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेकापार की है।
मोहला-मानपुर जिले में था पदस्थ
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक शव पड़ा देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। शव की पहचान आरक्षक लिकेश पटेल (35 वर्ष) निवासी टेकापार के रूप में हुई है, जो मोहला-मानपुर जिले में आरक्षक पद पर पदस्थ था। परिजनों ने बताया कि लिकेश बुधवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन एक बार घंटी बजने के बाद कॉल कट गया और फिर संपर्क नहीं हो सका।
बर्खास्तगी की हुई थी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि आरक्षक लिकेश पटेल पिछले काफी समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था। पूर्व में उसके विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की गई थी, हालांकि बाद में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से उसकी बहाली हो गई थी। बहाली के बाद भी वह एक माह से अधिक समय से बिना अवकाश ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होकर गांव में ही रह रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला हत्या, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से जुड़ा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











