पालिका प्रशासन का प्रयास लाया रंग, रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ दशकों से अंधेरे में डूबा मार्ग

नवापारा शहर की खूबसूरती में लगा चार चांद  

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : नवापारा नगर का दशकों से अंधेरे में डूबा राजिम-रायपुर मार्ग सीएमओ प्रदीप मिश्रा की अभिवन पहल से रोशनी से जगमग हो उठा है। बस स्टैण्ड से महानदी पुल तक चौड़ीकरण हुए मार्ग के डिवाइडर में विद्युत पोल लगाकर आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों को सजाया गया है। रात होते ही इस मार्ग की छटा देखते ही बनती है। इस मार्ग से गुजरने वालों को बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है और बरबस ही कह उठते हैं। इससे अंधेरा तो मिटा ही, साथ ही नगर की खूबसूरती में चार चांद भी लग गए हैं।

बता दें कि नगर सीमा से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 130 सी रायपुर-राजिम मार्ग, जो कि दशकों से अंधेरा में डूबा हुआ था और अंधेरे की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती थी। जिससे कई निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा। इन सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के सीएमओ प्रदीप मिश्रा के अथक प्रयास से बरसों से लंबित यह कार्य संभव हो पाया।

सीएमओ प्रदीप मिश्रा एवं उप अभियंता शिव गर्ग ने चर्चा के दौरान बताया कि 15वें वित्त आयोग से कुल 97 लाख की स्वीकृति हुई है। जिसमें 125 पोल लगाए जाने हैं। वर्तमान में कुल 56 पोल लगाए गए हैं। शेष का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही नगर की सीमा से लेकर महानदी पुल तक पूरा मार्ग रोशनी से जगमगा उठेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी और मेंटेनेंस का कार्य ठेकेदार द्वारा की जाएगी।

विद्युत पोल में लगाए गए तीन रंग की झालरें

मार्ग में लगे पोलों को तीन रंगों की झालरों से सजाया गया है, जो केसरिया, श्वेत और हरे रंग की छटा बिखेर रही है। एक कतार में खंभे तिरंगे जैसे प्रतीत हो रहे हैं। सूरज ढ़लते ही बिजली पोल तिरंगी लाइटों से जगमग हो जाती है।

टीम वर्क से काम हो रहा गुणवत्ता पूर्ण

सीएमओ प्रदीप मिश्रा एवं उप अभियंता शिव गर्ग समेत पालिका के सभी अधिकारी टीम वर्क से काम करते हुए नगर में हो रहे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा में कार्य हो इस हेतु मैदानी स्तर पर उतर कर देखरेख कर रहे हैं। साथ ही ठेकेदारों को गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश भी दे रहे हैं।

अधोसंरचना मद एवं 15वें वित्त के अंतर्गत जारी हुई थी राशि

ज्ञात हो कि पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के कार्यकाल में अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 3 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति हुई थी। जिसमें सदर रोड का डामरीकरण सहित वार्ड 1 से 21 तक नाली व सड़क डामरीकरण शामिल था। साथ ही नेशनल हाइवे 130 सी में बने हाइवे में पीडबल्यूडी द्वारा लाइट की व्यवस्था नहीं थी। जिसके लिए पालिका ने 15वें वित्त आयोग मद से राज्य सरकार द्वारा कुल 97 लाख की स्वीकृति करा कर डिवाइडर में पोल और लाइट की व्यवस्था कराई।

15वें वित्त के अंतर्गत ही 2.64 लाख पेय जल के लिए स्वीकृत कराया गया है जिससे वार्ड 1, 2, 3 और 4 में पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी जिसका टेंडर भी लगाया जा चुका है। अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न कार्यों सहित बड़े बाजार में चौपाटी निर्माण के लिए भी पूर्व पालिका शासन कार्यकाल के अंतिम दिवस अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू ने भूमि पूजन सम्पन्न किया था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

निराश्रित गौधन से होने वाली समस्याओं के निदान हेतु सीएमओ प्रदीप मिश्रा की पहल, प्रभारी अधिकारी नियुक्त, दिए गए ये निर्देश

Related Articles

Back to top button