भूत ने बैल को उठा कर पटका! वीडियो आया सामने, डॉक्टर ने कही ये बात..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आधी रात एक बैल के अजीब हरकत करने का वीडियो सामने आया है। पूंछ को पैरों के बीच दबाकर गोल-गोल घुमा और फिर गिर गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में अफवाह है कि बैल को भूत-प्रेत उठाकर पटका है। हालांकि डॉक्टरों ने भूत-प्रेत की बातों को अंधविश्वास बताया है।

यह वीडियो दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल शहर का बताया जा रहा है। एक दिन पहले यहां दुकान और घर के सामने हर दिन की तरह रात में मवेशियों का जमावड़ा था। सुबह जब दुकानदार ने अपनी दुकान खोली तो देखा कि उसकी स्कूटी नीचे गिरी हुई थी। उसे लगा कि रात में कुछ तो हुआ है। जिसके बाद उसने दुकान के सामने लगे ब्ब्ज्ट कैमरे की जांच किया। जिसमें देखा कि गेट के सामने स्कूटी के पास एक बैल बैठा हुआ है।

क्या है वायरल वीडियो में

बैल अचानक हड़बड़ाकर उठता है। फिर उल्टे पैर यानी पीछे की तरफ तेज-तेज गोल घूमने लगता है। पूंछ को दोनों पैरों के बीच दबाया हुआ रहता है। देखने से ऐसा लग रहा मानो कोई अदृश्य शक्ति उसे अपने हिसाब से मूवमेंट करवा रही है। फिर अचानक स्कूटी के ऊपर गिर जाता है। पास में ही बैठे अन्य मवेशी भी वहां पहुंच जाते हैं। वहीं ये पूरा माजरा ब्ब्ज्ट कैमरे में कैद होने से दुकान मालिक भी आश्चर्य में रहते हैं।

भूत-प्रेत की बातें अंधविश्वास

यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने भूत-प्रेत की बातें को अंधविश्वास बताया है।

ऐसे फैलती है बीमारी

डॉक्टर का मानना है कि मवेशियों में होने वाले डिसीज का इफैक्ट है। तसत्से मक्खी के काटने से ट्रिपैनोसोमा नाम की एक बीमारी होती है। अधिकांश गाय, बैल और बकरियों को यह बीमारी होती है। वहीं चागास रोग किसिंग बग के काटने से फैलता है, जो ट्रिपैनोसोमा क्रुजी को संक्रमित करता है। यदि समय पर इलाज हो जाए तो मवेशी ठीक हो जाएगा, लेकिन इलाज नहीं मिला तो इसी तरह से रिएक्ट करता रहेगा। और उसकी मौत जो जाएगी।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

भूत बनकर राहगीरों को डराने का Video : आधी रात को श्मशान घाट के पास लोगों को डराते थे बदमाश ,देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button