साय सरकार शुरू करेगी गोवंश अभ्यारण योजना: कार्ययोजना बनाने दिए आवश्यक निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छतीसगढ़ में सड़कों पर घूमने वाले गौवंशों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में गौवंश अभ्यारण्य योजना ले कर आ रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को इस संदर्भ में कार्ययोजना बनाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार राज्य में पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग के समन्वय से गौवंश अभ्यारण्य संचालित करने की योजना बनाई जा है। इस योजना से सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले गौवंश को न केवल भोजन पानी मिल सकेगा उनकी उचित देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। गौवंश अभ्यारण्य पशुधन के लिए उचित रहवासी वातावरण से परिपूर्ण होगा।
बता दे कि सड़कों पर घूम रहे स्वामी विहीन पशुधन से केवल यातायात ही प्रभावित नहीं होता बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। भूख से बेहाल पशुधन द्वारा कूड़ा-कचरा एवं प्लास्टिक खाने से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। गौवंश अभ्यारण्य योजना इसे रोकने की दिशा में सकारात्मक कदम साबित हो सकता है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, धमतरी और राजिम को मिले इतने करोड़











