जंगल में मिली महिला की अधजली लाश, 7 महीने बाद पति और भतीजा गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद सीमा क्षेत्र के जंगल में 7 महीने पहले एक महिला की अधजली लाश मिली थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने मृतका के पति और भतीजे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पति ने भतीजे के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। फिर पहचान छिपाने लाश को जंगल में ले जाकर जलाने का प्रयास किया। मामला धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र का है।

8 फरवरी को जंगल में मिली थी लाश

जानकारी के अनुसार दुगली के जंगल में 7-8 फरवरी की दरम्यानी रात भोभलाबाहरा मारागांव रोड से करीब 20 मीटर अंदर महिला की अधजली लाश मिली थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू की। मृतका की शिनाख्त और गुत्थी सुलझाने पुलिस ने छत्तीसगढ़ में संचालित समाधान पुलिस एप में सर्च किया। धमतरी समेत गरियाबंद, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, जशपुर, बस्तर, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, कबीरधाम, महासमुंद, नारायणपुर, मोहला-मानपुर, सूरजपुर, बलरामपुर के गुम इंसान के हुलिया व पहनावे से मिलान किया गया। 15 जिलों का गुमशुदगी रिकॉर्ड खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली।

चरित्र शंका को लेकर हत्या

मृत महिला की पहचान कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर की जयंत्री बाई पति मनराखन नेताम के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर पति मनराखन नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पति पुलिस को गुमराह करने गोल-मोल जवाब देने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और घटना की जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि चरित्र शंका पर पत्नी जयंत्री को मारने भतीजे रामदेव सलाम के साथ योजना बनाई। फिर चाकू, पेट्रोल तथा जेक राड़ रखकर 7 फरवरी की सुबह जयंती को घुमाने के बहाने ले गया।

मोहगांव से कांकेर, नरहरपुर होते दुगली जंगल पहुंचे और जयंत्री नेताम के सिर पर रॉड से हमला किया और उसकी जान ने ली। पहचान छिपाने लाश को पेट्रोल डालकर आग लगी दी और वहां से भाग निकले। बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति मनराखन नेताम (48) व भतीजा रामदेव सलाम (30) निवासी मोहगांव थाना भानुप्रतापपुर कांकेर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

धमतरी ब्रेकिंग : जंगल में मिली महिला की अधजलि लाश, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button